अतिक्रमण पर चला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, बाउंड्री गिराया, बारात घर की जमीन खाली कराया
Indian tv news
ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली /वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। वीडीए ने बाउंड्रीवाल को ध्वस्त करा दिया। वहीं बारात घर की जमीन को खाली कराया। अतिक्रमणकारियों को दोबारा किसी तरह का अवैध कब्जा न करने की हिदायत दी। लालपुर आवासीय योजना प्रथम चरण के अंतर्गत आराजी संख्या 373/2, 373/4, 394/5 प्राधिकरण की अधिकृत भूमि है। इसके कुछ भाग चार प्लाट की बाउंड्रीकरण कर कब्ज़ा किया गया था। जोनल अधिकारी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने जेसीबी से बाउंड्रीवाल को ध्वस्त करा दिया। लालपुर आवासीय योजना प्रथम चरण आराजी संख्या 392, 393 के अंश भाग पर अवांछित तत्वों की ओर से प्राधिकरण की भूमि पर चहारदीवारी का निर्माण कर कब्ज़ा किया गया था। उसे भी ध्वस्त करा दिया गया। लालपुर आवासीय योजना में स्थित प्राधिकरण की भूमि, जो बारातघर के लिए छोड़ी गयी थी। इसका रकबा लगभग 560 वर्ग मीटर है। इस पर अतिक्रमणकारियों की ओर से अतिक्रमण कर बाउंड्री बना लिया गया था। उसे ध्वस्त करा दिया गया। इस दौरान संयुक्त सचिव परमानन्द यादव, तहसीलदार सुनील कुमार श्रीवास्तव, जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकश, सहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा आदि रहेइसके अलावा विकास प्राधिकरण की टीम ने सारनाथ वार्ड के मौजा-गोइठहां में रविन्द्र पटेल व अरविंद पटेल की ओर से रिंग रोड पर 2500 वर्ग फीट में किए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया। कार्रवाई से खलबली मची रही।