
जिला भरूच
जंबूसर तालुका श्रावण मास शुरू करने के लिए कंबोई स्तंभेश्वर महादेव में तैयारियां जोरों पर हैं
श्रावण सूद एकम का अर्थ है श्रावण मास की शुरुआत और शिव पार्थेश्वर पूजा की शुरुआत 5 8 2024 को होगी। इस महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिव भक्त पान, काले तिल, फूल आदि पदार्थों से पूजा और व्रत करके स्वयं को धन्य महसूस करते हैं। दक्षिण गुजरात के मिनी सोमनाथ के नाम से मशहूर कंबोई स्तंभेश्वर तीर्थ क्षेत्र में भविष्य में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिष्ठ विद्यानंदजी महाराज के दर्शन पूजन से लाभ दिलाने की तैयारी चल रही है। महीसागर संगम तीर्थ जैसी पवित्र भूमि पर भगवान शंकर के महाबली पुत्र कार्तिकेय स्वामी द्वारा स्थापित शिवलिंग स्तंभेश्वर महादेव के दर्शनों के लिए श्रावण मास में भक्तों का तांता लगा रहता है स्तंभेश्वर महादेव के दर्शन मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है मनुष्य की आधि, व्याधि और उपाधि से।