शासन के आदेशों पर नकुड रेन्ज के रेन्जर राजकुमार शर्मा को हटाया गया

शासन के आदेशों पर नकुड रेन्ज के रेन्जर राजकुमार शर्मा को हटाया गया अब वेद प्रकाश रतूड़ी होगे नकुड रेन्ज के रेन्जर

सहारनपुर सामाजिक वन विभाग की रेन्ज नकुड के रेन्ज अधिकारी राजकुमार शर्मा को (उ0प्र0) शासन के आदेशों पर संघग्त परिस्थितियो में तत्काल प्रभाव से नकुड रेन्ज से हटाकर दफ्तर अटैक किया गया है वही सहारनपुर शिवालिक वन विभाग कि रेन्ज में डिप्टी रेन्जर रहे वेद प्रकाश रतूड़ी को (उ0प्र0) शासन के आदेशों पर सहारनपुर सामाजिक वन विभाग की रेन्ज नकुड के नये रेन्ज अधिकारी नियुक्त किए गये हैं नकुड रेन्ज के हाल ही में सस्पेंड हुए वन दरोगा कमल किशोर सक्सेना की जगह वन सेक्शन इंचार्ज व बीट इंचार्ज के पदों पर वन विभाग की रेन्ज सदर सहारनपुर की बीट दतौली बड़ी नहर के इंचार्ज दुर्वेश कुमार को नियुक्त किया गया है जानकारी सूत्रों पर आधारित है वहीं सूत्रों का कहना है की शासन के आदेश पर तत्काल प्रभाव से वन विभाग की नकुड से हटाए गए रेन्ज अधिकारी राजकुमार शर्मा व हाल ही में सस्पेंड हुए वन दरोगा कमल किशोर सक्सेना आदि की आय से अधिक संपत्ति की होनी चाहिए जांच जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान प्रतिबन्धित प्रजाति व रोड किनारे खडे सरकारी पेडों को कटवाने को लेकर अखबारों में काफी सुर्खीयां बटोरी है इसके साथ साथ सहयोगियों की भी आयशा अधिक संपत्ति की जांच होनी चाहिए गौरतला अब है कि पूर्वांचल बरेली जनपद से सहारनपुर जनपद में डेली वेजिस पर आये किराये के मकान में रहकर रसोईये का काम करने वाला आखिर कुछ ही वर्षो में कैसे बन बैठा इतनी संपत्ति का स्वामी जो एक गंभीर मामला होते हुए जांच का विषय है हाल ही में सस्पेंड वन दरोगा कमल किशोर सक्सेना के विरूध विभाग को बार बार भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायतें मिलने के बाद भी लम्बे समय तक विभागीय कार्यवाही नही होने के पीछे सहारनपुर डिवीजन में कार्यरत लगभग 12 वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए बड़े बाबू एवं प्रशासनिक अधिकारी हरिओम वालिया का हाथ होने की जानकारी सुत्रों से प्राप्त हुई है यह प्रशासनिक अधिकारी भ्रष्ट वन दरोगा कमल किशोर सक्सेना को बचाने के लिए आने वाली शिकायतों को दबाने व शिकायतकर्ताओं को डराने धमकाने के साथ ही विभागीय अधिकारियों को भ्रमित करता रहता है जो इनके द्वारा एकत्र की जा रही काली कमाई में भी बराबर का हिस्सेदार हो सकता हैं यदि बडे बाबू की भी जांच की जाये तो ही इनकी करतूतों का पर्दा फास हो पायेगा वन विभाग की रेन्ज नकुड में लगभग 10 वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत रहे हाल ही में सस्पेंड वन दरोगा कमल किशोर सक्शेना जो नकुड क्षेत्र के वन माफियाओं के साथ मिलकर वन रक्षक से वन भक्षक बन चुके थे उसके सहयोगी नकुड रेन्ज अधिकारी राजकुमार शर्मा व सामाजिक वानिकी प्रभाग सहारनपुर के कार्यालय में लगभग 12 वर्षों से जमें बडे बाबू के पद पर प्रशासनिक अधिकारी हरिओम वालिया की भी जांच होनी जरूरी है रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment