
*बिग ब्रेकिंग न्यूज*
*चोरों ने मचाया आतंक किसान हुए परेशान*
तीतरों (सहारनपुर)। खेतों में लगे किसानों के टयूबवैलों से केबिल काटकर चोरों ने पुलिस को दी चुनौती। एक ही रात में अज्ञात चोरों ने आतंक मचाते हुए चार किसानों के खेतों मे लगे टयूबवेल के केबिल काट लिए।
बताते चलें कि तीतरों देहात के ग्राम पापड़ी के किसान अली अहमद खान, अल्लादिया खान, उस्मान खान व पूर्व प्रधान गुलजमा खान के खेतों में लगे टयूबवेलों से अज्ञात चोर केबिल चोरी कर ले गये । एक ही रात में चार किसानो के टयूबवेलों से केबिल कटने के बाद किसान परेशान नज़र आ रहे है। वहीं अब देखना यह होगा कि पुलिस को चुनौती देने वाले इन चोरों पर पुलिस अंकुश लगा पाएगी या नही रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर