प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश……… ………..
डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने बजाग, करंजिया व समनापुर CHC और गाड़ासरई PCH में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए अपनी निधि से जारी किए ₹22 लाख
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर के लिए ₹7 लाख और बजाग, करंजिया व गाड़ासरई क्षेत्र के लिए ₹5-5 लाख जारी करने कलेक्टर रत्नाकर झा को लिखा पत्र…….
डिंडौरी विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने समनापुर, बजाग व करंजिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और गाड़ासरई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं के विस्तार के लिए कुल ₹22 लाख की राशि जारी की है। विधायक ने रविवार को बजाग, करंजिया व समनापुर क्षेत्र के लिए ₹5-5 लाख और गाड़ासरई के लिए ₹7 लाख जारी करने के संबंध में कलेक्टर रत्नाकर झा को पत्र लिखा है। उन्होंने उल्लेख किया कि कोरोना संक्रमण काल में उपरोक्त क्षेत्र के नागरिक इलाज के लिए परेशान हो रहे हैं। बीमार नागरिकों को बेहतर उपचार के लिए डिंडौरी अस्पताल लाना पड़ता है, जिससे कई तरह के कॉम्प्लीकेशंस होते हैं। इन विषम परिस्थितियों से निबटने के लिए बजाग, करंजिया, समनापुर और गाड़ासरई के अस्पतालों में विधायक निधि से आइसोलेशन बेड सहित ज़रूरी स्वास्थ्य सामग्रियां खरीदी जाएं। विधायक ने कलेक्टर से निवेदन किया कि राशि का उपयोग कर उपरोक्त अस्पतालों में जल्द से जल्द बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। बता दें कि विधायक मरकाम बीते दिनों जिला अस्पताल के लिए भी ₹18 लाख की राशि जारी करने के लिए कलेक्टर को पत्र लिख चुके है
