भारत विकास परिषद् की ओर से सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर सात दिन के लिए सर्व समाज हेतु प्रबुद्धजन संगोष्ठी के साथ हुआ शुभारंभ
दौसा। इंडियन टीवी न्यूज (दीपक शर्मा बामनवास)दौसा में श्याम मंदिर सत्संग हॉल परिसर में सात दिवसीय पूरे शरीर की जांचों के शिविर के शुभारंभ के साथ ही प्रबुद्ध नागरिक संगोष्ठी आयोजित किया गया। समारोह में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद् दौसा के अध्यक्ष संजय पीलवा द्वारा की गई परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री दिनेश नाटाणी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
थायो केयर के राजस्थान प्रभारी विकास कुमार शर्मा ने बताया की इस सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर का जोरो शोरो से प्रचार किया जा रहा है वही इस विशाल शिविर की चर्चा सिर्फ शहर ही नहीं अपितु जिलेभर में है । सात दिनों हेतु चलेंगे इस शिविर में खासी भीड़ उमड़ने की संभावना है। शिविर में जांचों के लाभ हेतु इन सात दिनों यानी दिनाक 9 अगस्त से 15अगस्त तक (7 दिन तक) किसी भी दिन इच्छुक व्यक्ति को शिविर स्थल भूखे पेट पहुंचना है , जहां मुंबई की विश्वस्तरीय जांच लैब द्वारा पूरे शरीर की करीब 70 जांचों हेतु मात्र एक ब्लड का सैंपल लिया जाएगा, ब्लड सैंपल वायुयान से मुंबई स्थित लैब पहुंचाया जाएगा, जहां अतिआधुनिक मशीनों मैं पूरे शरीर की कई सामान्य व विशेष जांचे करके अगले तीन दिनों में रिपोर्ट हेल्थ एक्सपर्ट के परामर्श के साथ प्रदान की जाएगी। जांचों में मुख्य रूप से विटामिन बी 12, विटामिन डी 3, खून की कमी, शुगर की त्रैमासिक जांच, लिवर की जांच, किडनी की जांच , थायराइड की जांच , हार्ट की जांच, प्रोस्टेट की जांच व केंसर आदि सहित कई जांचे सम्मिलित है वही शिविर स्थल तक पहुंचने में असमर्थ नागरिकों हेतु घर से सैंपल लेने की भी सुविधा भी संगठन ने रखी है जिस हेतु हेल्पलाइन नंबर 7073777740 व 7073777790 जारी किए गए है, शिविर संबंधित अधिक जानकारी हेतु इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। शिविर का शुभारंभ भगवान गणेश जी, विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया, शिविर के प्रचार प्रसार , तैयारियों आदि हेतु भारत विकास परिषद के चिकित्सा शिविर प्रकल्प प्रभारी अजय खंडेलवाल, शिवचरण सोखिया अपने समस्त सदस्यों के साथ संकल्पित होकर कार्य देख रहे हे, वही समस्त सदस्य सहयोग करने हेतु संकल्पित हुए है,।
इस संगोष्ठी में परिषद के संजय पीलवा अध्यक्ष ,दिनेश नाटाणी प्रांतीय संगठन मंत्री, शिवचरण सोखिया,अजय खंडेलवाल चिकित्सा प्रकल्प प्रभारी, कविता रेला महिला प्रमुख, श्याम भेडोली कोषाध्यक्ष, नवीन रेला, विजय मित्तल, गिरिराज गुप्ता पूजा, रामेश्वर चतुर्वेदी संयुक्त सचिव ,अंकित खंडेलवाल , अनिल जीडी महावीर, विकास अग्रवाल, विमल धोकरिया,सचिन खण्डेलवाल , सीए राहुल खण्डेलवाल, अमित भेडोली ,पंकज भेडोली, पिंकी गुप्ता सकठ सहित कई सदस्यो ने हिस्सा लिया। परिषद द्वारा दौसा के सर्व समाज को अधिक से अधिक संख्या में पधारकर मानसून के साथ स्वास्थ्य जांच के साथ करने की अपील की।