राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
*अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद की तहसील इकाई ने मनाई.. एसीसी विद्यालय प्रांगण में गोस्वामी श्रीतुलसीदास जयंती।*
कटनी=कैमोर जिसमें वक्ताओं ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
सर्वप्रथम ब्राह्मण परिषद के जिलाध्यक्ष व्यापारिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ज्ञानदत्त दीक्षित जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित श्री रामचरितमानस का विधिवत पूजन किया गया। तहसील अध्यक्ष कैलाश पांडेय एवं कार्यक्रम संयोजक सत्यवान तिवारी जी के मार्गदर्शन में नव युवा शक्ति में श्रीरामचरितमानस के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु निरंतर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसीसी विद्यालय में श्री गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के दिवस पर श्रीराम चरितमानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, एवं श्रीराम दरबार की मनोरम झांकी भी सजाई गई।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
कु.अनन्या पटेल, द्वितीय स्थान
कु.अनुष्का पटेल, तृतीय स्थान पर अंकित पाल रहे।सभी छात्र छात्राओं ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी
परिषद के मुख्य अतिथि ज्ञानदत्त दीक्षित के द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य सुधांशु मिश्रा,सहयोगी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद की संयुक्त टीम सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।।