✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
*गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस के ए1 कोच में यात्रा कर रही महिला का पर्स ले उड़ा चोर, लगभग ढाई लाख के जेवरात सहित चोर चढ़ा जीआरपी के हत्थे,*
*कटनी*= गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस कोच के ए1 बर्थ पर यात्रा कर रही एक महिला यात्री का लेडीज पर्स चोरी करने वाले चोर को जीआरपी पुलिस कटनी ने गिरफ्तार किया है। चोर के पास से लगभग ढाई लाख रुपए कीमत के जेवरात बरामद किए हैं।
प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि रेलवे स्टेशन एवं आउटरों में होने वाली चोरी, लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रेल पुलिस अधीक्षक सुश्री शिमाला प्रसाद, उप पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार मार्को के द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर कटनी जीआरपी के द्वारा लगातार सक्रियता बरतते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 13 जुलाई 2024 को राजपीपला जिला नर्मदा निवासी 57 वर्षीय कंचन जायसवाल पति महेंद्र जायसवाल ट्रेन क्रमांक 19489 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस के कोच नंबर ए 1 के बर्थ नंबर 45 में यात्रा कर रही थी। इसी दौरान महिला का लेडीज पर्स अज्ञात चोर लेकर चंपत हो गया। पर्स के अंदर एक मंगलसूत्र, सोने की बाली सहित चार सोने की अंगूठी, एक सोने की चैन, चांदी की पायल, बिछिया एवं नगद 40 हजार मौजूद था। कुल मिलाकर चोर ने महिला के पर्स में रखा 3 लाख 13 हजार 500 रुपए कीमत का सामान पार कर दिया।
वाराणसी में दर्ज कराई शिकायत
महिला जब वाराणसी स्टेशन पहुंची तो उसने अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच एमपी नगर भोपाल एवं जीआरपी कटनी के संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी बरखेड़ा पठानी अमरावर्द खुर्द थाना अवधपुरी जिला भोपाल निवासी आलोक देशमुख पिता महेंद्र देशमुख को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। आरोपी से चोरी गया एक मंगलसूत्र, एक जोड़े सोने की टॉप्स, अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल और बिछिया कुल 2 लाख 43 हजार 500 रुपए का सामान जप्त किया गया।
इनकी रही अहम भूमिका
आरोपी को पकड़ने में प्रमुख रूप से जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणा वाहने, उपनिरीक्षक एलपी झरिया, प्रधान आरक्षक मनोज मिश्रा, आरक्षक सुनील परस्ते, आरक्षक रहस्य जांघेला एवं क्राइम ब्रांच एमपी नगर भोपाल की टीम की मुख्य भूमिका रही।।।