✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
*एक पेड़ माँ के नाम अन्तर्गत आचार्य कृपलानी वार्ड में आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम*
*महापौर प्रीति संजीव सूरी,स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी अन्य जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय जनों द्वारा लगाये गये पौधे*
कटनी। शहर में लगातार चलाए जा रहे एक पेड़ माँ के नाम अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम निरंतर चलाए जा रहे हैं इसी क्रम में आज दिनांक 11 अगस्त को नगर निगम सीमांतर्गत आचार्य कृपलानी वार्ड में पीडब्लूडी कॉलोनी हरे गोविंद चौक पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त पौधारोपण कार्यक्रम में महापौर प्रीति संजीव सूरी ने अपनी सहभागिता देते हुए स्थानीय पार्षद एमआईसी सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व स्थानीय जनों के साथ पौधा रोपित कर उन्हें संरक्षण देने तथा स्वच्छता का का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम के दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू पार्षद सीमा श्रीवास्तव,सुमित्रा रावत,पार्षद गोविंद चावला, पूर्व पार्षद महेश होतवानी, राजकुमार विश्वकर्मा, अभिजीत तिवारी, लालचंद बजाज, विशाल नागपाल, रामचंद मुलवानी, पहलाज मिहानी, धीरू भाषाणी, आसुदा चेतवानी, बलराम बहरानी, नीरज रोहरा, राकेश जसूजा, जतिन भाषाणी, स्थानीय व्यापारी जनों की उपस्थिति रही।।