
जिला सोलन ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल
शुक्रवार कसौली उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगे शु के गांव ठारुगढ़ में स्वंतत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया स्थानीय ग्राम पंचायत की प्रधान ब्यासा ठाकुर , पूर्व बीडीसी सदस्य जय राम तोमर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । थारुगढ़ के गांव के लोगों ने मुख्य अतिथि का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम स्थल सामुदायिक भवन थारुगढ़ के प्रांगण में ध्वजारोहण किया । और उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय गान गाया । महिलाओं ने देश भक्ति के गीत की प्रस्तुति देकर सबका मन मंत्रमुग्ध कर दिया । स्थानीय युवाओं बालक राम , पुरषोतम, लायक राम, श्यामलाल, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, पवन कुमार, राजेश कुमार, आधी ने मुख्यातिथि को शाल भेंट की छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।मुख्यातिथि ब्यासा देवी व जयराम तोमर , ने उपस्थित लोगों को देश भक्ति व आपसी एकता पर विस्तार पुर्वक जानकारी दी तथा सभी को स्वंतत्रता दिवस की शुभकामनाएं व बधाई दी इस अवसर पर बीडीसी सदस्य सुनील कुमार, नेतश गर्ग, कनिष्ठ अभियंता अंकुश, प्रेमसिंह, बाबू राम, तारा चंद, रूपचंद, सुरजीत सिंह, महेंद्र, करतारा, अनिल कुमार, प्रेमचंद,गोपाल,महिला मंडल थारुगढ़ की सभी सदस्य, उपस्थित रही ।