ट्रेन के इंजन के सामने कूदकर युवक ने दी जान, घर से बिना बताए निकला था
Indian tv news
ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी जिले में एक युवक ने ट्रेन के इंजन के सामने कूदकर जान दे दी। गुरुवार की सुबह घरवालों को बिना बताए वह अपने मामा के गांव गया, लेकिन उनके घर न जाकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और आत्मघाती कदम उठा लिया। वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र के बहरामपुर-मानदेव गेट नं 10 रेलवे क्रासिंग के समीप गुरुवार को सुबह युवक ने अचानक ट्रेन के इंजन के सामने कूदकर जान दे दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गईयह है मामला
पैगंबरपुर रसूल गढ़ वाराणसी निवासी रविंद्र राम (26) पुत्र छवि नाथ राम गुरुवार की सुबह घरवालों को बिना बताए घर से निकला। कादीपुर रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर दूर बहरामपुर रेलवे क्रासिंग के समीप मामा शैलेंद्र राम के गांव मानदेव पहुंचा। मामा के घर न जाकर अचानक कुछ ही दूरी पर बहरामपुर रेलवे क्रासिंग के समीप सामने से जा रहे ट्रेन के इंजन के सामने कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर उसके जेब की तलाशी ली तो उसमें आधार कार्ड व पेन कार्ड मिला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाई व एक बहन में तीसरे नंबर का था। उसकी शादी नहीं हुई थी। मजदूरी का काम करता था। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।