Follow Us

हजारीबाग के पदमा में हो रहे उत्पाद सिपाही के दौड़ के दौरान गिरने

नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग।

हजारीबाग के पदमा में हो रहे उत्पाद सिपाही के दौड़ के दौरान गिरने और सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा सही इलाज न होने से युवक का हुआ मौत।

हजारीबाग: डाडी प्रखंड के बलसगरा पंचायत के बहुत ही काबिल, महेश कुमार उम्र 22 वर्ष पिता मित्रालाल महतो कल दिनांक 22/08/2024 को पदमा में हो रहे उत्पाद सिपाही के दौड़ के दौरान गिर गया । उसके बाद वहां पर उपस्थित कर्मियों के द्वारा उठाकर सदर हजारीबाग भेजा गया । जहां उसका सुचारू रूप से इलाज न होने के कारण उसका मौत हो गया । और पेरेंट्स के पूछताछ के बाद वहां के डॉक्टरों ने बताया कि उसे रांची सदर भेज दिया गया है । वहां पर भी पता करने के बावजूद महेश कुमार का किसी तरह का कोई पता नहीं चल पाता है । चौंकाने वाली बात यह है की डॉक्टरों ने परीजनों से जानकारी को गुमराह करने की कोसिस किया गया। बाद में हजारीबाग सदर में ही उसके दोस्तों के द्वारा छानबीन के दौरान रात के करीब 8:00 बजे उसकी लाश हजारीबाग सदर में ही पाया जाता है।

दिनांक 24/08/2024 को हजारीबाग के DC ऑफिस के साथ साथ उत्पाद सैनिक के मैनेजमेंट के प्रति धरना दिया जाएगा ।

JBKSS / JLKM के जिला अध्यक्ष सरयू साव ने बताया कि दोस्तों हमने एक बहुत ही सक्रिय और मेहनत मंद सदस्य को खोया है। उन्होंने अपने JBKSS/JLKM पार्टी के सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी से आग्रह है कि कल दिनांक 24/08/2024 को हजारीबाग के DC ऑफिस के साथ साथ उत्पाद सैनिक के मैनेजमेंट के प्रति धरना दिया जाएगा । उनके पिताजी मित्रालाल महतो – का सम्पर्क नंबर 7492882286 है।

Leave a Comment