Follow Us

आरटीओ ऑफिस बना दलालों का अड्डा

*आरटीओ ऑफिस बना दलालों का अड्डा*

*खबर सूत्रों से*

लखीमपुर खीरी में आरटीओ ऑफिस में बैठे कर्मचारी सिर्फ दलालों का काम करते हैं अगर जो खुद अपने आप जनता काम करवाने जाती है तो उनका काम हो ही नहीं सकता इतना उनको बता दिया जाता है कि वह बेचारे इतनी भाग दौड़ करके चुपचाप दलालों के संरक्षण में आ जाते हैं हमारे जिला अधिकारी महोदया से अपील है कि एक नजर आरटीओ ऑफिस पर भी डालने की कृपा करें पता चल जाएगा क्या सच है और क्या झूठ है और हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आदेश भी है की कोई भी कर्मचारी प्राइवेट बंदा नहीं रख सकता लेकिन यह शर्त आरटीओ ऑफिस लखीमपुर में नहीं लागू है क्योंकि वहां पर हर बाबू हर कर्मचारी अपना एक प्राइवेट तरीके से लड़के रखे हुए हैं क्योंकि जो वसूली हो वह करके कर्मचारी तक पहुंचाएं
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता

Leave a Comment