रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
भिवाड़ी में ज्वेलर को गोली मारकर हत्या कर ज्वेलरी लूटने के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद बदमाश दिल्ली में छुपा हुआ था, पुलिस ने उसे वहीं से पकड़ा। बदमाश की शिनाख्त परेड कराई जाएगी। मामले को लेकर पुलिस मंगलवार को खुलासा करेगी।
जानकारी के अनुसार 23 अगस्त की रात साढ़े 7 बजे सेंट्रल मार्केट में कमलेश ज्वेलर्स में वारदात हुई थी। 5 बदमाशों ने शोरूम मालिक जयसिंह, उसके भाई मधुसूदन, बेटे वैभव से मारपीट की थी। जयसिंह और मधुसूदन को गोली मार दी थी। इलाज के दौरान जयसिंह की मौत हो गई थी। वारदात के बाद पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थी। हरियाणा-दिल्ली में दबिश दी जा रही थी।
पुलिस को एक बदमाश के दिल्ली में छुपे होने का इनपुट मिला। इस पर सोमवार को दिल्ली पुलिस के सहयोग से आरोपी को अरेस्ट किया गया। देर शाम बदमाश को भिवाड़ी थाने लाया गया। भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी भी थाने पहुंची। आरोपी की पहचान करने के लिए ज्वेलर मधुसूदन और भतीजे वैभव और सेल्समैन राम नरेश को थाने बुलाया गया है। पुलिस आरोपी की पहचान करा रही है। वहीं पुलिस की दूसरी टीम अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए हरियाणा गई हुई है।