
भाजपा सरकार पीडीए को समाप्त करना चाहती है…. विनीत कुशवाहा
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
धर्म के नाम पर भाजपा केवल राजनीति कर रही है
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मुख्य अतिथि द्वारा मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि भाजपा सरकार नौजवान किसान व्यापारी महिलाओं गरीबों अल्पसंख्यकों की विरोधी सरकार है । भाजपा सरकार को पीडीए से कोई लेना-देना नहीं है ।भाजपा सरकार पीडीए को समाप्त करना चाहती है । उक्त बातें समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता में कहीं कहा कि धर्म के नाम पर भाजपा केवल राजनीति कर रही है ।और दलित पिछड़ों किसानों का शोषण करने का काम कर रही है । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में नौजवानों किसानों व्यापारियों और हर समाज के गरीबों के उत्थान के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं से ऊपर उठाने का काम किया और हमेशा हर वर्ग की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं । कहाकि समाजवादी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा नौजवानों को आगे बढ़ने का काम किया है । आज हम जो सांसद बने हैं समाजवादी नौजवानों की ही देन है कि आज हम सांसद हैं ।कहा कि भाजपा सरकार हमेशा नौजवानों को छलने का काम किया है । उसे नौजवानों से कोई सरोकार नहीं है । प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव सांसद छोटेलाल खरवार पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा रमेश दुबे संजय यादव विजय यादव छात्र सभा के जिला अध्यक्ष पवन पटेल सईद कुरैशी लोकपति सिंह पटेल राम भरोसे सिंह हिदायतुल्ला खान सुनील गोंड़ अशोक पटेल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।