मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र। मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस के अवसर पर जनपद के तियरा विशिष्ट स्टेडियम में वृहद खेल आयोजन गुरुवार को किया गया ।
वही क्रीड़ा अधिकारी समीम अहमद ने बताया कि
खेल निदेशालय उ०प्र० के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय सोनभद्र द्वारा मेजर ध्यानचन्दध्यै के जन्मदिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 पर दिनांक 26. से 31 तक वृहद खेल के आयोजन में गुरुवार को जिला स्तरीय हाकी प्रतियोगिता के / आयोजन किया गया। जिसमें कुल आठ टीमें नवज्योति इण्टर कालेज चुर्क, भगत सिंह स्पोर्टिंग क्लब, इलेवेन किंग, हास्टल टीम स्टेडियम, ध्यान चन्द्र स्पोर्टिंग क्लब, तियरा स्टार स्पोर्टिंग क्लब, चुर्क इलेवन क्लब, भगत सिंह इलेबन किंग, ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ व पुरस्कार वितरण विधायक सदर भुपेश चौबे रावर्टसगंज सोनभद्र द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। टीमों ने अपने-अपने पूल में मैच खेलते हुये सेमीफाइल मैच में प्रवेश किया जिसमें पहला मैच नव ज्योति इण्टर मिडिएट कालेज चुर्क बनाम हास्टल टीम द्वारा खेला गया। जिसमें नव ज्योति इण्टर मिडिएट काजेज चुर्क ने 5-3, से हास्टल टीम को परास्त कर जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनायी। इसी क्रम में दुसरा सेमीफाइल मैच चुक इलेवन बनाम ध्यान चन्द्र स्पोटिंग के मध्य खेला गया। जिसमें 4-2. से जीत हास्लि करते हुये, चुर्क इलेवन फाइनल में जगह बनायी। फाइनल मैच चुर्क इलेवन क्लब बनाम नव ज्योति इण्टर मिडिएट काजेज चुर्क के मध्य खेला गया जिसमें 5-3, से नव ज्योति इण्टर मिडिएट काजेज चुर्क को हराकर चुर्क इलेवन विजेता रही। विजेता व उपविजेता को पुरस्कृत करते हुये उपरोक्त सभी टीमों के 15 वर्ष से कम आयु के बालकों को खेल निदेशालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी हॉकी स्टीक माननीय विधायक द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर निर्णायक की भुमिका में दीपक गुप्ता अभिनव प्रताप, शिवाकान्त, लक्की, राहुल निखिलेश गुप्ता, एवं अन्य खेल प्रेमी विश्वास शर्मा एवं सुमंगला शर्मा अन्तर्राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच, सुबास वालीबाल कोच, सुनिल यादव एथलेटिक्स कोच, उपस्थित रहें। इस मौके पर क्रीड़ा अधिकारी समीम अहमद
द्वारा अतिथियों एवं अन्य खेल प्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त किये।

Leave a Comment