ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
बस्तर जिले के जगदलपुर ब्लॉक के अंतर्गत बड़े मुरमा लैंप्स मैं भारी घोटाला
जगदलपुर मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर की दूरी में ग्राम बड़े मुरमा, जहां बड़े पैमाने में धान खरीदी घोटाला किया गया लगभग 717 क्विंटल धान एवं किसानों से नकदी राशि जिस पर जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। पर जब अधिकारी वहां पहुंचे तो बैंक प्रबंधक सोहन ठाकुर, बली ठाकुर, सोहन सिंह सेठिया, जो प्रशासन की कार्रवाई के पहले ही जिला से फरार हो गए यह जानकारी प्राप्त हुई।
जांच के बाद पता चल जाएगा क्या घोटाला यही तक सीमित है या फिर इससे कहीं अधिक।