
खबर सहारनपुर नगर निगम से जुड़ी हुई
*खबर सूत्रों पर आधारित*
*पार्षदो ओर महापौर से मजबूत राजनीति करते है पटल पर जमे क्लर्क किसी की हिम्मत नही पड़ती हटा दे पटल से*
*नगर आयुक्त ने चार्ज लेने के बाद आज तक किसी भी भरस्टाचार पर कार्यवाही नही की डस्टबिन घोटाला गेराज वाहान घोटाला जलकल लीकेज घोटाला डीजल पेट्रोल घोटाला जन्म मृतयु घोटाला स्टाम घोटाला इन घोटालों की पत्रवालियो की जांच रिपोर्ट मंगाकर कार्यवाही न करना महापौर अजय सिंहः को कमजोर करने का षड्यंत्र तो नही*
*जिस क्लर्क ने सेल पर्चेस रजिस्टर गायब किये उसको जलकल विभाग में मलाईदार पोस्ट पर विराजमान किया जो ईमानदार लोग काम करने वाले है उनको राजनीति के तहत सस्पेंड कराकर किनारे किया अब तक 12 लोग सस्पेंड किये गए लेकिन 6 माह के करीब हो गए उनको बहाल करने की हिम्मत नही जुटा पाए नगर आयुक्त क्या उन क्लर्को के परिवार नही है कब तक सज़ा दोगे उनके परिवारों की कोंन सोचे*
सहारनपुर सूत्र बताते है कि की नगर आयुक्त ठाकुर समाज से आते है सीएम के नजदीक बताए जाते है उन्होंने चार्ज लेने के बाद नगर निगम की व्यवस्था सुधारने की अच्छी पहल की है लेकिन भरस्टाचार के अनेक मामलों पर चुप्पी साध ली है क्योंकि क्लर्क राजनीतिक ताकत रखते है वो नगर अय्युक्त को नेताओ के फोन कराकर दबाव में लेने का प्रयास करते है सूत्र क्योकि निगम में भरस्टाचार चरम सीमा पर है अनेक मामले प्रकाश में आ चुके है महापौर भरस्टाचार पर अंकुश लगाने को प्रयासरत है लेकिन अधिकारी स्तर पर अब भी एक लाबी काम कर रही है जो भरस्टाचार पर कार्यवाही नही चाहती है महापौर को कमजोर करना चाहते है सूत्र बताते है कि मीडिया सलाहकार प्रदेश में किसी भी निगम में सीएलसी से नही लगाए गए है सिर्फ सहारनपुर में लगाये गए है नियम विरुद्ध एक वर्ष में दो बार वेतन बढ़ा दिया इतना तीर्व गति से आईएएस का वेतन भी नही बढ़ता है सीएलसी के माध्यम से अनेको भरस्टाचारियो का पालन पोषण हो रहा है सूत्र बताते है महापौर सीएलसी का ऑपरेशन करने के मूड में है जल्द ही बड़ी कार्यवाही हो सकती है
नगर की जनता नगर आयुक्त से पीछे के समय हुए घोटाले जो अनैतिक थे उनकी पत्रावली को पटल पर मंगाकर एक बार कार्यवाही करे जिससे भरस्टाचार करने की हिम्मत कोई जुटा न सके जनता नगर आयुक्त की तरफ देख रही है जब नगर आयुक्त मजबूत व्यक्ति है तो कार्यवाही से पीछे हट क्यो रहे है समझ से परे है
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर