Follow Us

समाजवादी पार्टी में जिला अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर मंथन शुरू

खबर समाजवादी पार्टी से जुड़ी हुई सहारनपुर
समाजवादी पार्टी में जिला अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर मंथन शुरू – कई नये चेहरों को लेकर चल रही है खींचतान- सांसद इकरा हसन भी चाहती है जनपद मे दखल – चौधरी रूद्रसेन ने लखनऊ में डाला डेरा…
सहारनपुर : समाजवादी पार्टी प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं में जोश भरने और कमजोर नेतृत्व मे जान फूकने की सोच के साथ जिलों में संगठन परिवर्तन किया जा सकता है – इसी कड़ी मे जनपद समाजवादी संगठन को मजबूती देने के लिये नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं भी तेज हो रही है -इसी के चलते सहारनपुर जिला अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर भी खींचतान देखी जाने लगी है – 2027 विधानसभा चुनाव में जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए कुछ नए नामो की विचार की खबरें मिल रही है- सबसे लंबी और बड़ी लाइन गुर्जर समाज से है – यहां चौधरी परिवार छात्र संघ अध्यक्ष रहे चुके चौधरी सनतरपाल सिंह को अध्यक्ष बनाने के लिये लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं-वही सांसद चौधरी इकरा हसन भी सहारनपुर मे दखल के साथ समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मवीर खटाना का नाम पेश किया है – वही पूर्व विधायक माविया अली मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष रह चुके अमित गुर्जर के नाम को आगे बढ़ा रहे है और पूर्व सांसद और हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हाजी फजलुर रहमान मांगेराम कश्यप को अध्यक्ष बनाने का दम भर रहे हैं- बात मुस्लिम चेहरे की करें तो चौधरी अब्दुल वाहिद अपने आप में सर्वगुण संपन्न नेता के रूप में एक मजबूत शख्सियत है- परंतु लाइन में पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके फरहाद आलम गाड़ा – चौधरी सलीम – अबुबकर चौधरी – इसरार प्रमुख के नाम भी अलग-अलग राजनीतिक गलियों से छन- छन कर बहार आ रहे है!
रिपोर्ट : रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment