बूंदी, मे चाँद नज़र नही आया अब ईद उल फ़ितर 14 मई को

प्रेस विज्ञप्ति जारी

रूयते-ऐ-हिलाल कमेटी बूंदी राजस्थान

बूंदी, मे चाँद नज़र नही आया अब ईद उल फ़ितर 14 मई को,
मुफ्ती नदीम अख़्तर सका़फी

रूयते-ऐ-हिलाल कमेटी बूँदी के मुख्य सलाहकार शहर क़ाज़ी बूंदी मरहुम मौलाना निजामुद्दीन साहब के जानशीन (नवासे) नवनियुक्त इमाम बड़ी ईदगाह बूंदी मुफ्ती नदीम अख़्तर सका़फी ने ये ऐलान किया की (ईद उल फ़ितर) यानी इस्लामी माह शवाल 1442 हिजरी का चाँद दिनांक 12 मई 2021 29 रमज़ान को नज़र नही आया है ।कल 13 म‌ई को 30 वा रोज़ा होगा लिहाज़ा अब ईद उल फ़ितर का त्यौहार शुक्रवार दिनांक 14 मई 2021 को मनाया जायेगा।
ये फ़ैसला रूयते-ऐ-हिलाल कमेटी, बूंदी- ने तय किया हैं,

कोटा से शहबाज अहमद की रिपोर्ट

         *प्रवक्ता*

रूयते-ऐ-हिलाल कमेटी बूंदी
मौलाना नूर मोहम्मद कादरी
????9929544721

Leave a Comment