दमोह. 12 अप्रैल 2021 दमोह कलेक्टर श्री एस. कृष्ण चेतन्य द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी शरदचंद निगम के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई.पवन कुमार झारिया सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में जिले की टीम द्वारा सामूहिक उपलंभन कार्य में ग्राम किल्लाई कुचबंदिया मोहल्ला,धुवातला,सुभाष कॉलोनी आदि क्षेत्रो में पतासाजी व तलाशी के दौरान कुल 03 प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के कायम किये गये है. जिनमें लगभग 23 लीटर हाथभट्टी शराब तथा लगभग 1075 किग्रा. महुआ लाहन जप्त किया गया है.अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है. जप्त की गई मदिरा एवं महुआ लाहन का अनुमानित मूल्य रूपये 53 हजार 750 रूपये है.उक्त कार्यवाही में वृत उपनिरीक्षक मधुसूदन दीवान, आरक्षक हरिसिंह घुरैया ,जगदम्बा पाण्डे, छोटेलाल चौरसिया एव सैनिक बल उपस्थित रहे.।
ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश
