Follow Us

गिद्दी कोयलांचल क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रही है अवैध बालू का कारोबार

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

गिद्दी कोयलांचल क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रही है अवैध बालू का कारोबार , प्रशासन बेखबर

हजारीबाग :दाढ़ी प्रखंड मे सफेद खादी वर्दी की देखरेख में रात के अंधेरे में चलती है अवैध बालू का कार्य
डाडी सीओ ने किया अवैध बालू जमा स्थल का निरीक्षण, कानूनी कार्रवाई हुई तो सफेद खादी वर्दी पर गिर सकती है गज
गिद्दी कब्रिस्तान के समीप बालू माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से किया गया बालू का स्टॉक
गिद्दी कब्रिस्तान के समीप अवैध रूप से जमा किया गया बालू
गिद्दी । गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्दी कब्रिस्तान के समीप धडल्ले से चल रही है अवैध बालू का कारोबार । बालू माफिया के द्वारा अवैध बालू स्टॉक जमा कर रात के अंधेरे में बालू का कार्य आरंभ किया जाता है । हैरत की बात यह है कि प्रशासन के द्वारा बालू बंदी के बाद भी सफेद खादी वर्दी बेखौफ़ होकर अवैध रुप से बालू की धंधा चलाई जा रही है। प्रशासन बेखबर है सफेद खादी वर्दी से लेकर बालू माफिया के द्वारा कुछ नामचिन लोगों को माइलेज कर अवैध बालू का कारोबार संचालित रखा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिद्दी डीएवी मोड़ के समीप बालू कारोबारी की जमवाड़ा कुछ समय तक लगी हुई रहती है। मौका देखते हैं बालू माफिया अवैध रूप से बालू कारोबार की कार्य को अंजाम देते हैं। इस दौरान डाडी सीओ सह प्रभारी बीडीओ कमलाकांत वर्मा को अवैध बालू कारोबार की भनक लगी । भनक लगते हैं डाडी सीओ कमलाकांत वर्मा ने तुरंत गिददी कब्रिस्तान का समीप अवैध बालू स्थल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि अवैध रुप से बालू जमा किया गया है। उन्होने प्रशासन को भी सूचना दी। स्थल का निरीक्षण करने के बाद बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सीओ के ठोस कदम उठाने की बात कही। इस संबंध में डाडी सीओ सह प्रभारी बीडीओ कमलाकांत वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा के किसी भी हाल में क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार नहीं चलेगा ।अवैध बालू स्थल की जांच की गई है। अवैध बालू कारोबारियो पर आवश्यक प्रशासनिक कारवाई करने के तैयारी चल रही है । गौरतलब है के सीओ द्वारा गिददी कब्रिस्तान में अवैध बालू स्थल की जांच करने के बाद सफेद खादी से लेकर बालू माफियाओं में हड़कंप मची हुई है । यदि बालू माफियाओं पर निष्पक्ष जांच हुई तो कुछ लोगों पर कानुनी गाज गिर सकती है।

Leave a Comment