*युवा नेता गौतम कुमार ने बरकट्ठा में मुश्लिम भाईयों को जेबीकेसस में आने का किया अपील*
*भाजपा और कांग्रेस गठबंधन ने मुश्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक के रूप में किया उपयोग- गौतम*
बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के जेबीकेसस के क्रांतिकारी युवा नेता गौतम कुमार ने बरकट्ठा प्रखंड के शिलाडीह गाँव के मस्जिद मोहल्ला में जेबीकेसस में आने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया।जनसंपर्क अभियान के तहत मुश्लिम भाईयों से रूबरू हुए।इस दौरान गौतम कुमार ने कहा कि इस बार झारखंड में युवाओ का राज चलेगा।आज तक भाजपा और कांग्रेस गठबंधन ने मुश्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक के रूप में उपयोग कीये।इस बार मौका है कि युवा झारखंड में युवा सरकार लाने में अपना भुमिका सुनिश्चित करे।अगर हम युवाओं की सरकार आएगी तो निश्चित तौर पर झारखंड में बेरोजगारी को खत्म करेंगे और साथ ही झारखंडियत के तौर पर अधिकार मिलेगा।इस अभियान के दौरान गौतम कुमार ने यह भी कहा कि हम सीजन वाले नेता नही।जानता के बीच हमेश रीजन बनकर उभरे है।इस बार आपलोग हमलोग का समर्थन करे।निश्चित तौर पर झारखंड का विकास में कोई कसर नही छोड़ेंगे।अभियान के दौरान जेबीकेसस के सक्रिय कार्यकर्ता शाहबाज अंसारी, इमाम अंसारी, बदरुद्दीन, सुमान अंसारी,जावेद अंसारी,तनवीर आलम,माजिद अंसारी,सरवर अंसारी,फुरकान अंसारी,मासूम,आरिफ ,तौक़ीद,मनुवर, सोन,कामरान इत्यादि दर्जनों महिला पुरुष मौजुद थे।