कोतवाली पुलिस ने 10 जुआरी को जुआ खेलते हुये किया गिरफ्तार

थाना कोतवाली पुलिस ने 10 जुआरी को जुआ खेलते हुये किया गिरफ्तार, माल फड पर एक लाख रु0 , 05 मो0सा0 08 मोबाइल व तलाशी में 9500 रु0 बरामद- पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा – निर्देशन में थाना कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर राज कालेज मैदान वहद मोहल्ला शहाबुद्दीनपुर के पास से जुआ खेलते हुये 10 जुआरी जुआ खेलते हुए किया गया गिरफ्तार तथा इनके पास से मालफड का एक लाख रूपया तथा 9500 रूपये जामा तलाशी व 5 मो0 सा0 व 8 मोबाइल एनड्रायड भिन्न-भिन्न कम्पनियो का बरामद किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0 अ0सं0 357/2024 धारा 13 जुआ अधिनिमय पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी कि रिपोर्ट लोकेशन जौनपुर उत्तर

Leave a Comment