
राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
कटनी। मामूली सी बात को लेकर हुई कहा सुनी के बाद एक जेसीबी चालक के द्वारा एक युवक को जेसीबी मशीन के बकेट से दबने का प्रयास करने वाले आरोपी जेसीबी चालक को रंगनाथ नगर पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। घटना के बाद से ही आरोपी जेसीबी चालक फरार हो गया था। पुलिस में तत्परता दिखाते हुए उसके मोबाइल एवं अन्य सूत्रों के माध्यम से जाल बिछाकर आरोपी को सतना जिले से गिरफ्तार किया है।
घटनाक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि दो सितंबर की शाम कटाई घाट मोड़ के पास जेसीबी चालक के द्वारा शुभम तिवारी उर्फ अतुल तिवारी को ठोकर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा था। घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस के द्वारा घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घायल द्वारा दिए गए बयान के आधार पर एवं घायल के पिता की शिकायत के आधार पर प्रकरणनपंजीबद्ध करते हुए आरोपी जेसीबी चालक की तलाश शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई। रंगनाथ नगर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी जेसीबी चालक नीरज उर्फ राजेंद्र रावत को सतना जिले के रामनगर से गिरफ्तार किया है। जेसीबी मशीन को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। आरोपी को पकड़ने में मुख्य रूप से रंगनाथ नगर थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेव, सहायक उप निरीक्षक बहादुर सिंह एवं प्रधान आरक्षक अर्जुन तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।