राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
राजगढ 09 सितम्बर, 2024: सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिरण विभाग एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले की विभिन्न पंचायतों में छूटे हुये समग्र ई-केवायसी एवं शेष पेंशन हितग्राही के ई-केवायसी का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराने में पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। प्रथम चरण में जिले की कुल 251 पंचायतो में शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर के दौरान ग्रांम पंचायत स्तर पर राचिव, ग्रांम रोजगार सहायक के सहयोग से पात्र पेंशन हितग्राहियों को दस्तावेज तैयार कराया जाकर पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान समग्र में ई-केवायसी के लिए ग्रामीणजन को समग्रआईडी नम्बर, आधारकार्ड एवं आधार से लिंक मोबाईल लेकर ग्रांम पंचायत भवन में उपस्थित होकर अपना समग्र ई-केवायसी पूर्ण करा सकेंगे। जिससे शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ आम जनता तक सुगमता से पहुंचाया जा सके। ग्रांम पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविर की मानिटरिंग जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा की जायेगी।