नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने जताई अपने हत्या की आशंका
गांव के ही कुछ दबंग और भू माफिया कर रहे हैं भाजपा नेता को प्रताड़ित
भाजपा नेता माधव त्रिपाठी ने लगाया आरोप
उनकी जमीन पर न्यायालय में स्टे होने के बाद भी अवैध निर्माण कराने की प्रशासनिक सहयोग से की जा रही है बार-बार कोशिश
मोहम्मदाबाद तहसील के एसडीएम हेमंत चौधरी एवं पुलिस की मिलीभगत से भाजपा नेता को किया जा रहा है बार बार प्रताड़ित
गांव के भू माफिया , दबंगों एवं प्रशासन की मिलीभगत से सरकारी जमान पर हो रहा है कब्जा
अपने ही सरकार में डर के साए में जीने को मजबूर है भाजपा नेता
उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के भू माफियाओं पर कार्रवाई का नहीं दिख रहा है मऊ में असर
भू माफिया एवं गांव के कुछ दबंग भाजपा नेता माधव त्रिपाठी की जमीन पर कर रहें हैं अवैध निर्माण
मामला मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के भदीण गांव का है।