राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
राजगढ जिले में हो रही बारिश का दौर जारी जिससे नदी नाले उफान पर
ब्यावरा से लखनवास प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क मार्ग 40 किलो मीटर का मार्ग है
प्रधानमंत्री सड़क ब्यावरा से लखनवास वाले रोड पर ग्राम आगर में आवास स्थान से होकर गुजर रहा है जहां पर मकान के पास में ही पुलिया निर्माण CH24100एव CH24300 पर जो की पानी की रोक थाम करती हैं जिससे आवास मकानों में पानी भरा जाने की समस्या निर्मित होता है अतः किसानों की खेतो में भी पानी भरा जाता है जिससे किसानों की फैसले खराब हो जाती हैं
अगर कोई इमरजेंसी हो जाए तो कहा से लेकर जाए ये पूर्ण रूप से बंद है बारिश से नदी नाले उफान पर हैं जिससे आने जाने वालों लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है ब्यावरा से लखनवास मार्ग पूर्ण रूप से बंद है आगर में सामशान का मार्ग भी बंद हे अगर किसी की मृत्यु हो भी जाएं तो निकल का रास्ता पूरा बंद हे लोगो का कहेना है मिट्टी की वजा से जिससे नाले की मिट्टी से पूरा गया है जिससे दर्जनों गांवों का रास्ता बंद हो गया हे लोगों का निकल ना मुस्किल हो रहा है आखिर कर अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो जिम्मेदार कोन
पूर्व में प्रशासन को अवगत कराया गया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई
अगर इमरजेंसी जेसी समस्या अगर आ जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को आने जाने मे काफी समस्या का सामना करना पढ़ता हे
कुछ दिन पहले ब्यावरा नाले में एक मकान का डहने से कुछ लोगो की मृत्यु हो गई थी उसके बाद प्रशासन जागा था लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के नालों में लगतार बढ़ रहे अतिक्रमण जिससे जनहानि की समस्या है अब देखना ये होगा के प्रशासन क्या कार्यवाही करता है