संवाददाता रेश सोनी
हजारीबाग। जिले में बैडमिंटन खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से DMFT मद से चयनित NIS बैडमिंटन प्रशिक्षक द्वारा सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत् दस बच्चों (05 बालक एवं 05 बालिका) का चयन कर बैडमिंटन खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण शिविर में इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों को कर्जन स्टेडियम, हजारीबाग अवस्थित बैडमिंटन इण्डोर हॉल में दिनांक 25.09.2024 को आयोजित प्रतिभा चयन कार्यक्रम में निम्नांकित नियम एवं शर्तों के अनुसार खिलाड़ियों को पूर्वाहन 9:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक चयन में भाग लेने के लिए भेज सकते है।
क्या है नियम एवं शर्तें
खिलाड़ी (बच्चें) की उम्र 06 वर्ष से 12 वर्ष के बीच (दिनांक 01.01.2018 से लेकर 01.01.2012 के बीच) दो पासपोर्ट साईज का अद्यतन फोटोग्राफ लाना अनिवार्य होगा।
सभी खिलाड़ियों को सरकारी विद्यालय के नामांकन रशीद का मूल प्रति एवं उसका छाया प्रति लाना अनिवार्य होगा।
सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड का मूल प्रति एवं उसका छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा। खिलाडियों का चयन बैट्री एवं स्कील टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।
नोट :- विस्तृत जानकारी हेतु NIS बैडमिंटन प्रशिक्षक, श्री नीरज कुमार के मोबाईल नं०- 9162714429 पर सम्पर्क कर सकते हैं।