राजस्थान: कृषि विवि के छात्रों ने प्रदेश भर में रह रहे मित्रों को मदद के लिए किया एकजुट।

ब्यूरो चीफ शाहबाज अहमद

परोपकार ।

कृषि विवि के छात्रों ने प्रदेश भर में रह रहे मित्रों को मदद के लिए किया एकजुट
ऑक्सीजन – प्लाज्मा के लिए परेशान लोगों के लिए कृषि छात्र बन रहे मददगार
अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन, प्लाज्मा और इंजेक्शन के लिए भटकते लोग इन दिनों खुद को ऐसा इसे महसूस कर रहे हैं । इसी बीच कई ऐसे लोग भी है जो इस निराशा भरे माहौल में उम्मीद की किरण बनकर सामने आए है । राजस्थान के समस्त कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक समूह बनाकर उन लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं जो सरकार की योजना, प्रशासन की मदद और सामाजिक संगठनों के सहयोग से अनजान है ।
राजस्थान कृषि छात्र कल्याण संघ के वाइस चेयरमैन मनोज ने बताया साथी संघटन अध्यक्ष हनुमान चौधरी व ब्रह्म दत्त भड़ाना कि मदद से प्रदेशभर के सभी छात्रों ने मिलकर प्रत्येक जिला अनुसार एग्री कोविड हेल्प डेस्क नंबर जारी किए हैं जिसके माध्यम से कोई भी जरूरतमंद उनसे संपर्क करता है और वह घर बैठे ही उसकी इंटरनेट और मीडिया की मदद लेकर जरूरत को पूरा करते हैं उन्होंने इस समूह को कृषि कोरोना योद्धा नाम दिया है । छात्रों ने अपने साथ अपने सीनियर, प्रोफेसर , वाइस चांसलर को भी इस काम में मदद ली है । कृषि छात्र मुकेश ताखर ने बताया कि जल्दी ही कृषि छात्रों तथा प्रोफेसर की मदद से कुछ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने जा रहे है , जिससे जरूरतमंद छात्रों की मदद की जाएगी । छात्र विनोद , भागचंद्, निहाल ने बताया कि हम संपूर्ण राजस्थान में अपने मित्रों की सहायता से रोजाना काफी जिंदगी बचाने का प्रयास करते हैं ।

Leave a Comment