
त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल
जिला पदाधिकारी महोदय गया एवम वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय गयाके संयुक्त अध्यक्षता मेंपितृपक्ष मेला के मद्देनजर सांस्कृतिककेंद्र भवन बोधगयामें एक महत्वपूर्ण बैठकआयोजित की गई।
आज दिनांक 14.09.2024 को जिला पदाधिकारी केंद्र महोदय, गया एवं वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के संयुक्त अध्यक्षता में पितृपक्ष मेला के मद्देनजर सांस्कृतिक केन्द्र भवन, बोधगया में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जोनल / सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक के दौरान, जिला पदाधिकारी महोदय, गया और वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया ने पितृपक्ष मेला को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को पितृपक्ष मेला में सेवा भाव से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने, अपराधिक घटनाओं पर सूक्ष्मता से नजर रखने, यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।