*नवागत जिला अधिकारी दिनेश चंद्र ने कोषागार कार्यालय मे पहुंचकर जिला अधिकारी का पदभार ग्रहण किया*
आपको बताते चले की
नए जिलाअधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह का संकल्प, जनता की सेवा होगी सर्वोच्च प्राथमिकता
जौनपुर, उत्तर प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण जिलों में से एक, अपनी सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और शैक्षिक उपलब्धियों के लिए जाना जाता है। जौनपुर के नए जिलाअधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने अपनी नियुक्ति के बाद स्पष्ट किया कि उनका प्राथमिक उद्देश्य उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाना और जनहित में क्रियान्वित करना है।
उन्होंने कहा, “मैं प्रयास करूंगा कि जनप्रतिनिधियों, मीडिया, और अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ मिलकर सभी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। जनशिकायतों और राजस्व विवादों का निस्तारण मेरी प्राथमिकताओं में रहेगा। इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में किसानों की मदद से जुड़ी सभी योजनाओं को मजबूत रूप से लागू किया जाएगा।”
डा. दिनेश चंद्र ने सामाजिक योजनाओं पर विशेष ध्यान देने का वादा किया, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए चल रही योजनाओं पर विशेष फोकस होगा। जनता से अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “मैं हमेशा जनता के लिए उपलब्ध रहूंगा, और किसी भी पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।”
भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा, “मैं जहां भी रहा हूं, वहां भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं, और जौनपुर में भी ऐसा ही होगा। जो भी भू-माफिया होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
डा. दिनेश चंद्र ने बताया कि वे बिजनौर से आते हैं, जो महात्मा विदुर की जन्मस्थली है। उनकी सोच हमेशा सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवेदनशीलता से कार्य करने पर केंद्रित रही है। वे 1997 बैच के स्टेट सिविल सर्विस अधिकारी हैं और 2012 में आईएएस में शामिल हुए। इससे पहले वे हरिद्वार, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, और प्रयागराज जैसे महत्वपूर्ण जिलों में सेवाएं दे चुके हैं, जबकि जिलाधिकारी के रूप में उन्होंने कानपुर देहात और बहराइच में काम किया है।
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी कि रिपोर्ट लोकेशन जौनपुर उत्तर प्रदेश
जौनपुर के विकास और जनहित में डा. दिनेश चंद्र की नई भूमिका से जिले के निवासियों को बेहतर सेवाएं और विकास की उम्मीदें हैं।
*जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी कि रिपोर्ट लोकेशन जौनपुर उत्तर प्रदेश*