Follow Us

कैमोर में ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़ी ही सानो शौकत के साथ मनाया गया

*कैमोर में ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़ी ही सानो शौकत के साथ मनाया गया*

 

कटनी जिला कैमोर नगर परिषद में जुलूस की शुरुआत अंजुमन मस्जिद ग्राउंड से हुई तत्पश्चात जुलूस चमन चौराहा होता हुआ अमरैयापार इमाम चौक पहुंचा वहां पर फातिहा खाने के बाद लोगों ने लंगर तकसीम किया इसके बाद जुलूस उठकर पंजतन पाक कमेटी के मंच पर पहुंचा उसके बाद जुलूस गश्त करता हुआ मजार शरीफ से होकर अमरैयापार बस्ती का गस्त करते हुए जुलूस अलकमर लंगर कमेटी के मंच के पास पहुंचा वहां से जुलूस आगे बढ़ता हुआ अंजुमन सदर हाजी गुलाम भाई के निवास में पहुंचा वहां पर सभी का इस्तकबाल करते हुए लंगर का इंतजाम किया गया इसके बाद जुलूस अमरैयापार बस स्टैंड से होते हुए जुलूस मिल्लत कमेटी चक्की के पास मंच में पहुंचा जहाँ पर कमेटी के द्वारा सभी मेहमानों का इस्तकबाल करते हुए लंगर का इंतजाम किया गया इसके बाद जुलूस संडे मार्केट पहुंचा वहां पर गुलामाने रसूल लंगर कमेटी के द्वारा सभी का इस्तकबाल करते हुए लंगर तकसीम किया गया तत्पश्चात जुलूस गश्त करता हुआ खलवारा बाजार पेट्रोल पंप पहुंचा वहां पर कौमी एकता गणेश उत्सव समिति के हिंदू मुस्लिम सिख इसाई भाइयों द्वारा बड़े भव्य तरीके से सभी मेहमानों को इस्तकबाल करते हुए भव्य लंगर का इंतजाम किया गया तथा कौमी एकता की मिसाल कायम की गई तत्पश्चा जुलूस दफाई मस्जिद जामे अक्शा पहुंचा जहां पर जुलूस का भव्य स्वागत करते हुए सभी का इस्तकबाल किया गया तत्पश्चात जुलूस भटिया मोहल्ला पहुंचा भाटिया मोहल्ला मस्जिद कमेटी द्वारा भी सभी मेहमानों का इस्तकबाल करते हुए लंगर का इंतजाम किया गया एवं जुलूस का समापन हुआ।।

 

✍इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ राजेश कुमार तिवारी के साथ आरिफ खान

Leave a Comment