Follow Us

बाल्मीकि समाज के नेता को अपमानित कर झुटि तहरीर दिलवाई गांव वालों ने

खबर सहारनपुर के देवबंद से बाल्मीकि समाज के नेता को अपमानित कर झुटि तहरीर दिलवाई गांव वालों ने सूत्र

सहारनपुर देवबंद के गांव मिरगपुर में घरेलू विवाद को फैसला कराने का दबाव देना भारी पड़ा सूत्र बताते है कि बाल्मीकि समाज के सम्मानित नेता राहुल बाल्मीकि घरेलू विवाद को निपटाने गए गए लेकिन वहां हालात ऐसे बन गए कि नेता जी के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी सूत्र बताते है कि यह सब तहरीर अपने आप झुटि दी गयी है राहुल बाल्मीकि की छवि खराब करने के लिए राहुल बाल्मीकि एक सम्मानित नेता है उनके साथ गांव मिरगपुर में अपमानजनक व्यवहार किया जिससे उनके समाज मे आक्रोश व्याप्त हो रहा है

घर में घुसकर नाबालिग लड़की के अपहरण का प्रयास करने वाले सात लोगों को गांव वालों ने झूठा मुकदमा लिखवाया पुलिस को सौंप पूरी घटना से संबंध एक तहरीर लड़की के पिता ने पुलिस को दी है। आरोपियों के नाम राहुल वाल्मीकि पुत्र तिलक राज, विक्रांत पुत्र राजकुमार, सुरजीत पुत्र सोनीलाल, उदय पुत्र भोपाल, रवि शंकर पुत्र जगदीश प्रसाद, विनय पुत्र बाबूराम व सावन पुत्र ओमपाल बताए जा रहे हैं। इस सारी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह वीडिय दर्शाता है कि राहुल को डंडे से धकिया रहा है एक दबंग व्यक्ति अपने को सम्मानित समझ रहा है अपमान करके पुलिस को राहुल बाल्मीकि का पक्ष भी सुनकर दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए राहुल बाल्मीकि नेता है अपरहण करता थोड़ा है सूत्र

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment