Follow Us

जनपद मऊ में आज स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश

जनपद मऊ में आज स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, स्वयं सफाई कर लोगों को दिया शुभ संदेश।

स्वच्छता अभियानों का पड़ता है दूरगामी प्रभाव,समस्त जनपद वासी स्वच्छता अभियान से जुड़े – जिलाअधिकारी

जनपद मऊ को आगे ले जाने हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित – जिला अधिकारी।

आज जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अवसर पर नगर पालिका परिषद कम्युनिटी हाल में आयोजित कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने वहां पर उपस्थित वार्ड मेंबर्स एवं सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान जनपद ने अच्छी सफलता हासिल की, जिसके कारण वेक्टर जनित रोगों पर विजय प्राप्त करने में जनपद को सफलता प्राप्त हुई। स्वच्छता अभियानों के दौरान बाल मृत्यु दर में भी काफी कमी आई। इन अभियानों से स्वास्थ्य पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा समय-समय पर चलने वाले स्वच्छता अभियानों का दूरगामी प्रभाव भी पड़ता है, जिससे निम्न मध्यम वर्गीय लोग ज्यादा प्रभावित होते हैं। विशेष कर बीमारियों की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो जाती है। शहर के साफ सुथरा होने से निवेश के अनुकूल भी स्थितियां बनती हैं, जिससे निवेशक शहर में निवेश हेतु उत्सुक होते हैं।अतः आप सभी का स्वच्छता अभियानों में विशेष सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने वार्ड मेंबर्स से भी लोगों को इस अभियान के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को कहा, जिससे घर के बाहर के साथ ही घर के अंदर भी लोग विशेष साफ-सफाई पर ध्यान दें एवं बीमारियों से बचें। उन्होंने कहा कि जनपद मऊ को आगे बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। इस कार्य में सभी जनपद वासियों के सहयोग की भी जरूरत है। उन्होंने जनपद में स्थित गृह स्वामियों से भी अपने घरों के अंदर जल जमाव की स्थिति न होने, नियमित रूप से साफ सफाई करने एवं निर्धारित स्थलों पर ही कूड़े रखने की अपील की, जिससे इस अभियान के दौरान घर के अंदर एवम् बाहर दोनों स्थलों पर साफ सफाई हो एवं वेक्टर जनित रोगों से लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने उपस्थित समस्त वार्ड मेंबर्स एवं सफाई कर्मियों से इस अभियान को सकारात्मक रूप से लेते हुए कार्य करने को कहा, जिससे शहर को आगे बढ़ाने में मदद मिले।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने भी पिछले एक दशक से संचालित स्वच्छता अभियानों को स्वच्छता को सुदृढ़ करने में सहायक बताया।उन्होंने कहा कि आज विश्वकर्मा पूजा के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन है। इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित होगा। इसके अलावा 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 155 घंटे की महासफाई अभियान भी संचालित होगी। उन्होंने स्वच्छता अभियान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जन जागरूकता अभियान भी चलाने को कहा। साथ ही इस अभियान के दौरान सड़क, नाली की सफाई के साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए जिससे वेक्टर जनित अथवा जल जनित बीमारियों को फैलाने वाले मच्छर पनपने न पाए। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अरशद जमाल ने भी स्वच्छता अभियानों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली ऐसी सरकार है, जिसने सफाई को अपने एजेंडा में शामिल किया है। उन्होंने सफाई के महत्व को लोगों को समझाते हुए सफाई के आनंद को महसूस कराने हेतु भी प्रयास करने को कहा जिससे लोग स्वयं ही सफाई के प्रति जागरूक हो। इसके अलावा उन्होंने इस अभियान के दौरान समस्त वार्डों में जागरूकता के लिए बैठक करने को भी कहा जिससे सभी के सहयोग से शहर को आदर्श बनाया जा सके। कार्यशाला के आयोजन के उपरांत जिलाधिकारी ने वहां पर स्वच्छता अभियान से जुड़े वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने झील महल तालाब के पास वृक्षारोपण भी किया। साथ ही आसपास के स्थलों एवं झील महल के घाटों पर झाड़ू लगाकर लोगों को सफाई का संदेश भी दिया। इस दौरान अपर जिला अधिकारी सत्यप्रिय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी, जिला अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने भी स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई करते हुए लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने हेतु संदेश प्रेषित किया।

Leave a Comment