नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
श्री विनायक होटल में जेलकेम का जिलास्तरीय बैठक सम्पन्न
हमलोग जेएलकेम का सिपाही बनकर काम करे – सरयु साव
हज़ारीबाग जिला में श्री विनायक होटल में जिला के अंतर्गत मांड्डू,बड़कागाँव सदर व बरकट्ठा विधानसभा का जिला स्तरीय बैठक आहूत किया गया। जिसका अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सरयु साव, संचालन केंद्रीय कमिटी के सदस्य महेंद्र प्रसाद ने किए। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पंचायत कमिटी के गठन के साथ साथ बुथ कमिटी के निर्माण में परिचर्चा किये।हज़ारीबाग जिला अध्यक्ष सरयु साव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा । कि इस बार विधानसभा चुनाव में जेएलकेएम का डंका बजेगा। इसके लिए सभी पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं मिलकर काम करना होगा।वही छात्र नेता उदय मेहता ने कहा कि जयराम जी का निगाह हज़ारीबाग जिला में संबंधित विधानसभा क्षेत्र में विशेष रूप से है। यहां कि सीटे हासिल हो सकता। जबकि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के गौतम कुमार ने कहा कि जयराम जी झारखंड में एक इमोशन है। हम लोग उनके इमोशन के साथ जुड़े है। पेड़ के एक टहनी टूट जाने से वृक्ष पर कोई असर नही पड़ेगा। हमलोग को कड़ी मेहनत के बदौलत किला को फतह करना है।बैठक में सभी कार्यकर्ता ने अपने बात को बारी बारी से रखा। बैठक में मुख्यरूप से संजय महतो, माही पटेल, बबलु सागर मुंडा,बालेश्वर कुशवाहा,लीलावती देवी,बिनय मेहता,ई० राकेश महतो,मिथलेश मेहता,रविन्द्र कुमार,समाजसेवी रामचंद्र मेहता,राकेश मेहता,जीतु मेहता,मुरली मेहता,उमेश कुमार , संग सैकड़ो लोग हजारीबाग के सभी विधानसभा क्षेत्र से मौजुद थे।