जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के नाम पर हो रही ठगी से बचने की अपील

कौशिक नाग-कोलकाता जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के नाम पर हो रही ठगी से बचने की अपील आरजी कर कांड के विरोध में शुरू हुआ जूनियर डाक्टरों का आंदोलन को आम लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इसे देखते हुए अब ठगों का गिरोह इसे भुनाने में लगा है. आंदोलन के नाम पर इन ठगों से लोगों को सतर्क रहने की अपील जूनियर डाक्टरों की ओर से की जा रही है. जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कहा गया है कि इस आंदोलन को चलाने के लिए व सुप्रीम कोर्ट में मामला लड़ने के लिए वकील को फीस के रूप में मोटी रकम देनी पड़ रही है. लिहाजा लोगों से आर्थिक सहयोग देने की अपील की जा रही है. यह पोस्ट सामने आते ही जूनियर डॉक्टरों की ओर से लोगों को सतर्क रहने व किसी भी तरह की राशि नहीं देने को कहा है. जूनियर डाॅक्टरों की ओर से कहा गया है कि अगर उनलोगों को वाकई आर्थिक मदद की जरूरत होगी, तो वे आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी देंगे और लोगों से मदद की अपील करेंगे.

Leave a Comment