नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश
जनपद मऊ में आज रोजगार मेले में 557 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभा, 263 अभ्यार्थियों का हुआ चयन
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सहादतपुरा मऊ एवं जिला सेवायोजन के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहादतपुरा मऊ के परिसर में किया गया, जिसमें सुजुकी मोटर्स गुजरात (कार निर्माता) कम्पनीके द्वारा प्रतिभाग किया गया। नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहादतपुरा मऊ के प्रधानाचार्य अरूण यादव एवं जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद द्वारा बताया गया कि रोजगार मेले में लगभग 557 युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें से अंतिम रूप से लगभग 263 युवाओं का चयन हुआ। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में भी अधिक से अधिक रोजगार मेले का आयोजन कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास जारी रहेगा।
रोजगार मेले के दौरान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अरूण यादव एवं जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद एवं एम आर प्रजापति के साथ-साथ संस्थान के अन्य कर्मचारी राम प्रताप मल्ल, हबीबुर्रहमान, योगेन्द्र यादव, शारदा नन्द राय, कुशाग्र सिंह कुशवाहा, शशिबाला, मीरा यादव, गंगेश्वर कुमार वर्मा, रमेश यादव, संजय सोनकर, मोहम्मद दानिश, विवेक कुमार, नागेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र कुमार मल्ल, विनोद कुमार पाण्डेय, अभिषेक शर्मा, संजय कुमार यादव, गोविन्द कुमार वर्मा, सरिता विश्वकर्मा, आदित्य कुमार पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।