खबर गंगोह सहारनपुर से होटल की आड़ मे अवैध धंधे का आरोप लगाते हुए कस्बे के लोगो का हंगामा-पुलिस कार्यप्रणाली पर भी उठाए सवाल…
सहारनपुर :गंगोह खानपुर गुर्जर रोड चौराहे पर एक होटल पर स्कूल की ड्रेस में छात्र व छात्राओं के गलत तरीके से मिलने को लेकर क्षेत्रवासियों ने आज जमकर हंगामा काटा -कस्बे के लोगो का आरोप है की इससे पहले भी कई बार इस तरह के घटना से पुलिस को अवगत कराया था – मगर कोई कार्यवाही नही हुई- बढ़ती अश्लीलता की देखते हुये आज कस्बे के लोगो के सबर का बाँध टूट गया -मौके पर पहुंची गंगोह पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए फिलहाल होटल में शटर गिरवाकर ताला लगवा दिया और लोगों को कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शांत किया
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़