हजारीबाग में बिजली की समास्याओं पर भाजपा नेत्री ने समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में उपायुक्त नैंसी सहाय को मांग पत्र का सौंपा ज्ञापन
हजारीबाग: भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने हजारीबाग में बिजली की समास्याओं पर समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में उपायुक्त नैंसी सहाय को मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से बताया कि विगत 15 सितम्बर और 17 सितम्बर तक पूरे जिले में ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई थी। जिले की 21 लाख आबादी को अधेरे में रहने के लिए विवश होना पड़ा। अस्पतालों में मरीजों को विभिन्न समस्यों का सामना करना पड़ा। आम जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरसती रही। भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने मांग पत्र के माध्यम से बताया कि आपका ध्यान इसी समस्या पर आकृष्ट करना चाहती हूँ कि यदि समय रहते उचित निर्णय लिया जाए तो इस समस्या के संकट से लोगों को निजात दिलाया जा सकता है। तेज बारिश में पेड़ की टहनियों, बिजली की बालों की पर जिले से की वजह से प्रायः दिक्कत का यह संकट लोगों को झेलना पड़ता है। उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से बताया कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में नगर निगम, बिजली विभाग और वन विभाग की संयुक्त बैठक बुलाकर समन्वय समिति का गठन कर बिजली के तारों के ऊपर के पडो की टहनियों को छटाई करने की मांग किया। ताकि इस छोटी सी पहल से बिजली की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।