Follow Us

पलाण्डू और सतबहिया के बीच मुख्य पथ का पुलिया टुटी,आवागमन बाधित

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।

पलाण्डू और सतबहिया के बीच मुख्य पथ का पुलिया टुटी,आवागमन बाधित।

हजारीबाग:बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत तलसवार पंचायत और कांडतरी पंचायत के ग्राम पलांडू और सतबहिया के बीचो-बीच मुख्य पथ का पुलिया बीते रात अचानक टुटकर खाई का रुप ले लिया है जिससे पास-पड़ोस के गांव के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बता दें कि यह सड़क से होकर पर्टकीय बरसोपानी तथा रेलवे हेंदेगीर भी लोग आना-जाना करते हैं साथ ही यह सड़क राजधानी को भी जोड़ती है। इतना ही नहीं सतबहिया गांव में आदिम जनजाति बिरहोर जाति के लोग भी निवास करते हैं जो इससे काफी प्रभावित हैं। आस पास के स्थानीय लोग ने स्थानीय जनप्रतिनिधी तथा प्रशासन से मांग कि टुटे हुए पुलिया को अताः शीघ्र ठीक किया जाए।

Leave a Comment