
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
माओवादियों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय तलसवार में चिपकाए पोस्टर,पुलिस ने पोस्टर हटाए
हजारीबाग:बड़कागांव प्रखंड के तलसवार पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय तलसवार में कार्यालय के बाहर दीवाल में माओवादियों ने लाल स्याही से लिखी पर्चा चिपकाए। मवादियों द्वारा पर्चा चिपका कर ग्रामीण इलाकों में दहशतकायम करने की कोशिश की है। स्कूल में यह पर्चा चिपका कर नक्सलियों ने ग्रामीणों को सीधे चेतावनी दी है कि जो पुलिस की मुखबीरी करेगा उसे सजा दी जाएगी । पोस्टर चिपकाए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और अपने दल बल के साथ विद्यालय पहुंचकर पोस्टर को हटा दिया। पर्चा चिपकाए जाने से आसपास के गांव में दहशत का माहौल है। बताते चले कि जब शुक्रवार प्रात: ह 9 बजे के करीब छात्र-छात्राएं जब विद्यालय पहुंचे तो कार्यालय दरवाजा के बगल दीवाल में माओवादियों द्वारा लाल स्याही से लिखी पोस्टर दीवाल पर चिपकाए मिला। इसकी सूचना जब ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण भी वहां पर पहुंच गए।