
सुलतान शाह लाला वरिष्ठ नेता और समाजसेवी के साथ-साथ बेहतरीन इंसान भी थे-सीएसपी सुश्री पल्लवी शुक्ला उज्जैन। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और समाजसेवी मरहुम सुलतान शाह लाला की याद में पूर्व पार्षद रहीम लाला दोस्त अहबाब द्वारा तोपखाना क्षेत्र में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री की किट वितरित की गई। कोतवाली सीएसपी सुश्री पल्लवी शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में करीब तीस से अधिक राशन किट वितरित की गई उसके बाद सुश्री शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि सुलतान शाह लाला वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन इंसान और समाजसेवी भी थे। इस अवसर पर रहीम लाला दोस्त अहबाब द्वारा सीएसपी सुश्री शुक्ला का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद रहीम लाला, पत्रकार असलम दस्तक, पत्रकार गुलरेज़ गौरी, जावेद डिप्टी एडवोकेट, असलम खान , वसीम मो बंटी, अश्फान अमान उल्लाह खान, माजीद लाला, आरिफ अली आदि उपस्थित थे।