Follow Us

जागेश्वर नाथ के भक्तों के लिए सड़क का किया गया विस्तार केंद्रीय राज्य मंत्री पटेल के निर्देश पर मिली सौगत

जागेश्वर नाथ के भक्तों के लिए सड़क का किया गया विस्तार
केंद्रीय राज्य मंत्री पटेल के निर्देश पर मिली सौगत बुंदेलखंड की प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वर नाथ बांदकपुर के भक्तों के लिए किसी प्रकार की बाधा आवागमन में न हो इस दृष्टि को ध्यान में रखते हुए सड़क का विस्तारीकरण किया गया है। बांदकपुर धाम में विशेष पर्वो पर मेलों की भीड़ को लेकर आवागमन में काफी असुविधा होती थी, इसे केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गंभीरता से लिया और बांदकपुर रेल्वे स्टेशन से जागेश्वर धाम स्थल तक 2 किलोमीटर मार्ग का विस्तार किया गया है। सड़क मार्ग का निर्माण हो जाने से भक्तजनों के लिए भगवान जागेश्वर नाथ के दर्शन हेतु आने जाने में अब किसी प्रकार की बाधा नहीं रहेगी।केंद्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल का यह प्रयास हमेशा रहा है कि जागेश्वर नाथ मंदिर परिसर का विस्तार एवं सौंदर्यकरण हो जिसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं। बनगांव से अभाना तक 45.311 किलोमीटर का यह मार्ग स्वीकृत कराने के बाद रेलवे स्टेशन बांदकपुर से लेकर मंदिर परिसर तक 2 किलोमीटर का सड़क मार्ग फोर लाइन में परिवर्तित किया गया है। बनगांव, हिंडोरिया, बांदकपुर, अभाना का यह मार्ग जिसकी लागत 62.41 करोड़ एवं लंबाई 45.311 किलोमीटर है के बांदकपुर क्षेत्र को दोहरी सड़क मार्ग का लाभ मिला है। रेलवे स्टेशन बांदकपुर से लेकर मंदिर परिसर तक 2 किलोमीटर के मार्ग को 5.50 के स्थान पर 7.00-7.00 मीटर चौड़ा किया गया है। मध्य में ढाई, ढाई मीटर चौड़ा डिवाइडर बनाया गया है। इस मार्ग के चौड़े हो जाने से जागेश्वर नाथ के भक्तों को अब असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा जिसको लेकर सभी प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्ग का 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। वहीं दूसरी ओर रेलवे ओवर ब्रिज की मंजूरी और निविदाएं स्वीकृत होने के बाद रेल मार्ग के फाटक में होने वाले अवरोध को भी अब दूर किये जाने के प्रयास जारी है।बांदकपुर बुंदेलखंड का प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र है। यहां विशाल स्वयंभू शिवलिंग स्थापित है जहां देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान जागेश्वर नाथ के दर्शन पूजन अर्चन के लिए आते हैं। विशेष पर्व पर भक्तों की संख्या काफी बढ़ जाती है। पूर्व में सड़क मार्ग काफी संकीर्ण था जिसके कारण तीर्थ यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब यह मार्ग फोर लाइन में परिवर्तित हो गया है, जिसको लेकर भक्तों में प्रसन्नता देखी जा रही है।

Leave a Comment