
उत्तर प्रदेश सरकार को जातिवादी बताने पर दो वरिष्ठ पत्रकारों के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज, एबीपी न्यूज़ के अभिषेक उपाध्याय के खिलाफ भी लिखा गया मुकदमा। दोनों पत्रकारों ने लिखा था कि उत्तर प्रदेश में एक जाति के अधिकारियों और नेताओं को ही बढ़ावा दिया जा रहा है, सरकार को नहीं भाया दोनों पत्रकारों का ट्वीट, लिख दिया मुकदमा। दोनों ही पत्रकार ब्राह्मण समाज से संबंध रखते हैं। पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से पत्रकार संगठनों में भारी नाराजगी है, उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन सहारनपुर के अध्यक्ष सुशील कपिल ने कहा यह देश के लिए बड़ा दुर्भाग्य का दिन है कि पत्रकारों को सच लिखने पर मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है पत्रकार ना तो झुकेगा ना कभी रुकेगा जो सच्चाई है उसे ही दिखाया जाएगा।
पत्रकार संगठनों के लोग बोले सरकार छीन रही है अभिव्यक्ति की आजादी। अगर कोई सच बोल रहा है तो उनके खिलाफ भी मुकदमे हो रहे हैं। लेकिन सरकार को यहां मालूम नहीं है कि मुकदमे के बाद भी कोर्ट है और कोर्ट ही सच और झूठ का फैसला करता है।