
अनूसूचित जाति, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित संभाग स्तरीय शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय सागर में पदस्थ उच्च माध्यमिक शिक्षक महेन्द्र कुमार लोधी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु 22 सितंबर रविवार को इंदौर के SGSITS कॉलेज के गोल्डन जुवली आडोटोरियम में राज्य स्तरीय विनय उजाला नेशन बिल्डर अवार्ड 2024 से समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया उन्हें यह सम्मान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारत सरकार की महिला बाल विकास राज्य मंत्री माननीय श्रीमती सावित्री ठाकुर नें प्रदत्त किया। इस दौरान कार्यक्रम के विशेष अतिथि इंदौर नगर निगम महापौर पुष्पमित्र भार्गव, खंडवा नगर निगम महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव,भाजपा जिला अध्यक्ष धार मनोज सोमानी, वरिष्ठ अधिवक्ता व समाज सेविका जूही भार्गव एवं विनय उजाला मीडिया ग्रुप के हेड डॉ. वीरेंद्र मिश्रा, श्रींमती सोभना मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के विभिन्न विभागों एवं विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने बाले चयनित 70 लोगो को सम्मानित किया गया जिनमे सागर संभाग से महेंद्र कुमार लोधी ग्राम बडेरा तहसील खरगापुर विकासखंड बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ के मूल निवासी है जो कि वर्तमान में ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय सागर में उच्च शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं।
ये स्वर्गीय श्री ठाकुरदास लोधी कानूनगो के पुत्र एवं भागीरथ सिंह लोधी बडेरा वालों के छोटे भाई है , कार्यक्रम में काफी संख्या में बुद्धिजीवी अतिविशिष्ट लोग शामिल हुए।
जिला ब्यूरो टीकमगढ़ दित्यपाल राजपूत