संवाददाता दित्यपाल राजपूत
पलेरा– मध्यप्रदेश सरकार स्कूली बच्चों के लिये एमडीएम भोजन को लेकर तरह तरह की योजनाएं चला रही है लेकिन सरकार की योजनाऐं बिल्कुल नकारा साबित होती दिखाई दे रही है जिम्मेदार अधिकारी भी लगाम लगाने में निसफल साबित हो रहे है टीकमगढ़ जिले में सबसे अधिक समूह सत्ताधारी नेताओ के आपसी दबंग लोगो के पास है समूह संचालको के ऊपर सत्ता का साया होने की वजह से अधिकारी भी कार्यवाही करने से कतरा रहे है पूरा मामला विकाश खंड पलेरा के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक शाला सिमरा खुर्द का है जहां समूह संचालक बच्चो के हक को छीनकर खाने में लगे हुए है यहां पर लगभग 650 से अधिक छात्र छात्राएं अध्यनरत है यहां तीन समूह बच्चो को भोजन खिलाने के लिए नियुक्त है जिसमें लगभग 10 से अधिक रसोइए नियुक्त है इसके बाबजूद भी समूह संचालकों द्वारा जो समूहों में नियुक्त है उनसे खाना न बनवाकर किराए से महिलाए लगाए हुए है जिनमे कुछ महिलाओं की उम्र लगभग 80 वर्ष है जिनको 2 से 3 हजार रुपए में लगाया गया है बच्चो को भी भोजन कभी यहां मेन्यू अनुसार नही दिया जा रहा है समूह संचालक बच्चो को पत्तलों में खाना खिला रहे है और जो बच्चे थालियों में खा रहे है उनसे थालियां धुलवाई जा रही है जबकि शासन का सख्त आदेश है की बच्चो से उनकी झूठी थालियां न धुलवाई जाएं स्कूल के बच्चो ने जानकारी देते हुए बताया की समूह संचालकों के द्वारा मेन्यू अनुसार व भरपेट भोजन नहीं दिया जाता है हम लोगो से थालियां धुलवाई जाती है और अधिकांश बच्चो को पत्तलों में खाना दिया जाता है स्कूल की साफ सफाई भी बच्चो से कराई जाती है जब इस संबंध में स्कूल प्रधानाध्यापक से बात की गई तो उनके द्वारा पल्ला झाड़ते हुए बताया की मेरे स्कूल में बच्चों को मेन्यू अनुसार भोजन दिया जाता है लेकिन मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है की जो रसोइए खाना बनाते है को किराए से लगाए रखे है हां बच्चे पत्तलों में खा रहे है ये बात सही है क्योंकि स्कूल में थालियां नहीं है जानकारी के अनुसार जिले से दो तीन पहले एमडीएम की टीम भी जांच करके गई है इसके बाबजूद भी समूह संचालकों पर कार्यवाही न होना जिम्मेदार अधिकारियों पर सवाल खड़े करता है अधिकारियों को सूचित करने पर भी कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे साबित होता है की समूह संचालकों पर अधिकारियो की भी छत्र छाया बनी हुई है स्कूल के बच्चो ने प्रशासन से मांग की है की हमारे स्कूल में ऐसे समूहों को नियुक्त किया जाए जो हम लोगो को भरपेट मेन्यू अनुसार भोजन देने का कार्य करे और स्कूल में सफाई कर्मी नियुक्त किया जाए जिससे हम लोगो को झाड़ू न लगानी पड़े।
*इनका कहना है–*
भाजपा सरकार में हर जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है नेता और अधिकारी अपनी जेब भरने में लगे हुए है स्कूलों पर इनका ध्यान नहीं है मैं कलेक्टर साहब को अवगत कराकर कार्यवाही की मांग करूंगी, बच्चो का हक उन्हें दिलाने में कोई कसर नहीं छोडूंगी।
मुझे आपके द्वारा जानकारी मिली है मैं वहां के प्रधानाध्यापक से बात करके जानकारी लेता हूं यदि ऐसा है की बच्चे पत्तलों में खाना खा रहे है तो समूह संचालक के विरुद्ध कार्यवाही करवाता हूं।
आपके द्वारा जानकारी मिली की बच्चो को पत्तलों में खाना परोसा जा रहा है मेन्यु अनुसार खाना नहीं दिया जा रहा है,तो इसमें मैं सोमवार को किसी को भेज कर पहले जांच करवाता हूं और रसोइयों की जगह कौन खाना बना रहा है इसकी भी जांच करवाता हूं। जो भी जांच में तथ्य निकल कर सामने आएगा उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
जिला ब्यूरो टीकमगढ़
दित्यपाल राजपूत