चंद्रजीत सिंह मंडल ब्यूरो चीफ
बीते दिनों चक्रवर्ती तूफान ने ऐसा तांडव मचाया की सोनभद्र के दूरस्थ क्षेत्र के लोग परेशान हो गए। भारी बारिश और आंधी की वजह से क्षेत्र में जहां भारी जल भराव देखने को मिला तो वही बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा सी गई है। बात करें कुराड़ी ग्राम की तो एमपी बॉर्डर से सटे इस ग्राम पंचायत में आंधी की वजह से 11 हज़ार की बिजली लाइन क्षतिग्रस्त होकर गिर गई है। शिकायत करने के बाद भी संबंधित बिजली विभाग पिछले 7 दिनों से लोगों को गोल गोल जवाब दे रहा लेकिन अभी तक क्षतिग्रस्त तार ठीक नहीं हो पाया है। यूपी के अंतिम छोर पर बसे कुराड़ी गांव की सुध लेने वाला कोई नहीं। संबंधित गांव वालों ने जिला अधिकारी से हो रही बिजली की समस्या पर ध्यान आकर्षित करने का अनुरोध किया है।
गांव वालों ने बताया कि बिजली न होने से सबसे ज्यादा दिक्कत रात में होती है। रात के समय साँप से लेकर जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। पढ़ाई करने वाले छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे छोटे-छोटे बच्चें रात में गर्म की वजह से छटपटाहट में सो नहीं पाते। मोबाईल चार्ज न होने से आपातकाल स्थिति में संपर्क न होने से समस्या ज्यादा हो जाती है। यूपी के अंतिम गांव होने की वजह से अधिकारी भी गांव पर विशेष ध्यान नहीं देते साल में एक दो बार गांव का मुआयना कर ले तो गांव की किस्मत है। जल्द ही क्षतिग्रस्त बिजली की तार को दुरुस्त किया जाए। जिससे गांव वाले चैन की सांस ले सके और सुकून से रहे।