
जयपुर। (एहसान खान) राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से स्थानीय क्षेत्र की जे.वी.एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल , निवारू रोड, झोटवाड़ा जयपुर में आयोजित की जा रही 68वी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का तक आयोजन हुआ। इस साप्ताहिक प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से लगभग 1500 से 2000 बालक- बालिकाओ ने भाग लिया | जाग्रति ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के निदेशक श्री भरत शर्मा व जे.वी.एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती भव्या शर्मा ने शाला के मुख्य व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक (मुख्य आयोजनकर्ता) श्री नवीन यादव के नेतृत्व में भाग ले रहे सभी बालक – बालिकाओ व उनके साथ आये शिक्षकगणो के लिए खाने-पिने व ठहरने के लिए उत्तम कक्षों की व्यक्तिगत देख-रेख में व्यवस्था की |संस्था के व्यस्थापक श्री धीरज शर्मा एवं श्रीमति प्रियंका शर्मा के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार को किये आग्रह पर अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन वाहन ,पुलिस विभाग द्वारा महिला व पुरुष पुलिस कर्मी, नगर निगम द्वारा सफाई वाहन व सफाई कर्मी ओर जल दायक विभाग द्वारा पानी टेंकर 24 घंटे उपलब्ध कराया गया। प्रतियोगिता के दौरान सभी दिनों हर समय समाज सेविका ,पूर्व पार्षद व विप्रा कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा एवं शिक्षक संस्थान के मुख्य संरक्षक श्री राजेंद्र शर्मा अपनी उपस्तिथि दी व आये सभी मुख्य अतिथि ,अतिथिगणों को साफा पहनकर उनका स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस साप्ताहिक प्रतियोगिता में एशियन पैरा ओलम्पिक से गोल्ड पदक विजेता श्री नितेश कुमार व एशियन पैरा ओलम्पिक रजत पदक विजेता श्रीमती अनीता चौधरी स्कूल में पधारे व बच्चो को हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता में विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाज सेवको ने शिरकत की प्रतियोगिता के समापन पर राजस्थान के सभी जिलों से आये बालक- बालिकाओ ने एक रैली निकल कर युवा पीढ़ी को खेलकूद के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया |