Follow Us

बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में कैंची छाप पर परचम लहरेगा- गौतम

नरेश सोनी 

हजारीबाग : बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देवकुली पंचायत में पंचायत समिति सदस्य मनोहर पासवान की अध्यक्षता में जेलकेएम का बैठक किया गया।बैठक में बरकट्ठा विधानसभा के जेलकेम के क्रांतिकारी नेता गौतम कुमार ने कहा कि इस बार बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में कैंची छाप पर बहुमत देकर एक सीट जीताने का काम करे।इस बार पुरे झारखंड में जयराम जी के नेतृत्व में 28 से 30 सीट जीतने का अनुमान है।अगर हमलोग सभी कार्यकर्ता झारखंड हित मे जेलकेम के कैंची छाप पर बहुमत देकर जयराम जी के हाथों को मजबुत करेंगे।अगला रविवार को पंचायत में बुथ कमिटी का निर्माण के लिये वृहत स्तर पर बैठक रखा जाएगा।बैठक में मुख्य रूप से सुधीर सिंह,बीरेंद्र सिंह,मंटु मेहता,संजय प्रसाद,बिक्रम सिंह,कृष्णदेव पांडेय,राकेश कुमार,छत्रधारी महतो,दशरथ प्रसाद कुशवाहा,राजु रवाणी,विशाल कुमार,करुणा रामचंद्रवंसी,इत्यादि दर्जनों लोग मौजुद थे।

Leave a Comment